धनबाद। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशा पर बुधवार से बरमसिया पुल का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान बरमसिया पुल का गार्डवाल की मरम्मत और पुल के ऊपर की सड़क का सुधार शामिल है। इसको लेकर आज सुबह 7 बजे से अगले 45 दिनों के लिए ओवरब्रिज बंद रहेगा। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित की गई है, बावजूद इसके इस रूट से आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आज से अगले 45 दिनों तक चलने वाले बरमसिया ओवरब्रिज मरम्मती कार्य को लेकर पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। वहीं, उक्त मरम्मति कार्य के मद्देनजर लोगों के लिए निर्धारित किये गए वैकल्पिक यातायात मार्ग की बात करें तो, एफसीआई गोदाम एवं अन्य रास्तों से बरमसिया पुल होकर हीरापुर से आने-जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों का मार्ग, अब फिलहाल एफसीआई गोदाम से भुदा, और फिर बलियापुर मार्ग पकड़ना होगा।
वहीं, बरमसिया, भुदा, मनईटॉड़ आदि जगहों से होकर बरमसिया पुल होकर हीरापुर की तरफ जाने वाले छोटी वाहनों का मार्ग की बात करे तो, इसके लिए लोगों को मनईटॉड से हावड़ा मोटर, फिर वहां से धनसार चौक, फिर जेपी चौक, यहां बिरसा चौक, फिर श्रमिक चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक से हीरापुर जा सकेंगे।
हीरापुर से बरमसिया की ओर जाने वाले छोटी वाहनों का मार्ग इन 45 दिनों के लिए हीरापुर से रणधीर वर्मा चौक, फिर श्रमिक चौक, इसके बाद बिरसा चौक, यहां से जेपी चौक फिर धनसार मोड से हावडा मोटर होते हुए वह बरमसिया जा सकेंगे।
वहीं, बरमसिया ओवरब्रिज से रोजाना आने-जाने वाले लोगों की माने तो इस पुल के बंद होने से उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्धारित की गई रूट बड़ा ही लंबा और भारी ट्रैफिक से थका देने वाला है। एक स्थानीय राहगीर पार्थो ने कहा कि ऐसी कमजोर पुल बनाई ही क्यों जाती है, जो कुछ वर्षों में ही जर्जर हो जाए। और जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ता है।



