Chandigarh। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) ने कहा है कि राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ाना नशों के विरुद्ध राज्य सरकार की लड़ाई में सबसे कारगर हथियार साबित हो सकता है। उन्होंने मंगलवार को एशियाई और राष्ट्रीय खेलों के 168 पदक विजेताओं को 33.83 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार बांटे।
यहां म्यूनिसिपल भवन में एशियाई और राष्ट्रीय खेलों के 168 पदक विजेताओं को नकद इनाम पुरस्कार बांटने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने से नौजवानों की अप्रयुक्त ऊर्जा खेलों में अच्छी कारगुज़ारी दिखाने की ओर इस्तेमाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलों में शामिल नौजवानों के पास नशों की ओर देखने के लिए समय ही नहीं बचता, क्योंकि उनका सारा ध्यान अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करने की तरफ होता है। भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) ने उम्मीद जताई कि इससे पंजाब से नशों के श्राप से मुक्ति का रास्ता साफ होगा और नौजवान पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास में बराबर के हिस्सेदार बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि आज एशियाई खेलों में 32 पदक विजेताओं को 29.25 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये दिए गए हैं। भगवंत सिंह मान ने बताया कि इससे पहले 58 खिलाड़ियों को एशियन खेलों की तैयारियों के लिए 8-8 लाख रुपये दिए गए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक जीतकर 100 पदकों की संख्या पार की है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने एशियाई खेलों के दौरान 20 पदक जीतकर इन 107 पदकों में बड़ा योगदान दिया है। भगवंत सिंह मान ने बताया कि पंजाब के 32 खिलाड़ियों ने इन खेलों में आठ स्वर्ण पदक, छह रजत पदक और छह कांस्य पदक जीतकर पंजाब के प्रदर्शन का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समारोह में गोवा में हुए राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वाले 136 खिलाड़ियों को भी 4.58 करोड़ रुपये के नकद इनाम देकर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 168 खिलाड़ियों को 33.83 करोड़ रुपये के नकद इनाम दिए जा रहे हैं और इससे पहले राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को अलग-अलग मुकाबलों में 32.16 करोड़ रुपये के फंड दिए हैं। भगवंत सिंह मान ने बताया कि खेडां वतन पंजाब दियां के दूसरे सीजन के पदक विजेता खिलाड़ियों के बैंक खातों में पहले ही 8.69 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस बल को और अधिक मज़बूत करने के लिए आने वाले चार सालों के दौरान पंजाब पुलिस में हर साल 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर भर्ती करने का फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इन 2100 पदों के लिए हर साल लगभग 2.50 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं, इसलिए सभी इच्छुक परीक्षार्थी परीक्षाएं पास करने के लिए अपनी सेहत की तरफ विशेष ध्यान दे रहे हैं।