Katkamsandi: प्रखंड क्षेत्र के गदोखर के पगार चौक के पास कटकमसांडी अंचल पदाधिकारी साबित सिंह के नेतृत्व में एक चिप्स लदा हाईवा पकड़ा गया है। बता दें कि झारखंड में एनजीटी लागू होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है, जिसे लेकर कटकमसाडी अंचल एवं राजस्व उप निरीक्षक पदाधिकारी बिरजू कुमार मेहता द्वारा ओपी पेलावल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इसे भी पढ़ें : प्रेमी से बात करते हुए युवती ने चौथे तले से लगाई छलांग, मौत
इसे भी पढ़ें : BREAKING निर्माणाधीन 5.5 करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभराकर गिरा
इसे भी पढ़ें : बिजली की समस्या एवं रोड जाम को लेकर रेली एवं सभा का आयोजन
इसे भी पढ़ें : बस-बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत
वहीं, हाईवा मालिक से वैध कगाजत की मांग की गयी, लेकिन हाईवा मालिक के द्वारा किसी तरह का कोई कगाजात नहीं दिया गया। समाचार लिखे जाने तक हाईवा ड्राइवर को मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही थी।
इसे भी पढ़ें : एंटी क्राइम सड़क सुरक्षा को लेकर डाड़ी कलां थाना ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट में 38 प्रस्तावों लगी मुहर, जानिये क्या लिये गये फैसले
इसे भी पढ़ें : ‘यस-टेक प्रक्रिया’ को लागू कर किसानों को बीमा का लाभ पहुंचाएगी योगी सरकार