New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav, Minister of Information and Broadcasting Ministry) ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा – मंत्रिमंडल ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास समेत 14 खरीफ सीजन की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि किसानों को प्राथमिकता देते हुए 14 फसलों पर एमएसपी कैबिनेट ने अप्रूव किया है। एमएसपी कम से कम 1.5 गुना होनी चाहिए। धान का नया एमएसपी 2300 रुपये किया गया है जिसमें 117 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 2013-14 के दाम 1310 रुपये थे। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कपास एमएसपी 7121 रुपये, रागी 4290, मक्का 2225 रुपये, मूंग 8682, तूर 7550, उरद 7400, मूंगफली का तेल 6783 रुपये तय किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दो लाख गोडाउन बनाने का काम देशभर में चल रहा है। पहली दो टर्म में इकॉनोमी का बेस बना है। अब उस पर ग्रोथ अच्छा बना है। किसानों पर फोकस है।
काशी एयरपोर्ट का होगा विस्तार : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने आगे कहा कि काशी के एयरपोर्ट एक मॉडर्न एयरपोर्ट है। वाराणसी एयरपोर्ट की कैपेसिटी फुल है। वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्तार होगा। नया टर्मिनल बनाया जायेगा और रनवे को बढ़ाया जायेगा। 2870 करोड़ रुपये का ये प्रोजेक्ट है। इसको भारत की संस्कृति को दिखाने का माध्यम बनेगा। इस एयरपोर्ट को ग्रीन एयरपोर्ट भी बनाया जायेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पोर्ट एंड शिपिंग सेक्टर के लिए फैसला लिया गया है। पालघर के वधावन पोर्ट के लिए 76 हजार 200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। पूरे देश की जितनी क्षमता है उसके बराबर एक अकेली वधावन पोर्ट के लिए तैयार की जायेगी। पोर्ट की गहराई जितनी ज्यादा होगी उस हिसाब से वह महत्वपूर्ण होती है। नेचुरल ड्राफ्ट 20 मीटर है जो काफी अच्छा है। उनके कंसर्न को एड्रेस किया गया है। इस पोर्ट से 12 लाख रोजगार उत्पन्न होगा। मेगा कंटेनर शिप इसमें आयेंगे। ये पोर्ट तैयार होने के बाद दुनिया के टॉप 10 पोर्ट में से एक होगा। मुंबई से इसकी दूरी 150 किमी है।