नई दिल्ली: देश के सभी राजनीतिक दल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर चुके हैं। इसी को लेकर इंडिया टुडे सी-वोटर ने सर्वे किया है। यह सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया है। सर्वे में 25,951 लोगों ने अपनी राय दी है।
मोदी सरकार की नाकामियां
सर्वे में 25 फीसदी लोगों ने महंगाई को मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बताया है। वहीं 17% लोगों ने बेरोजगारी और 12% लोगों ने आर्थिक ग्रोथ को नाकामी बताया है।
मोदी सरकार की कामयाबी
सर्वे के मोदी सरकार की कामयाबी को लेकर 21 फीसदी लोगों ने कहा कि कोविड-19 में बेहतर मैनेजमेंट सरकार ने किया। वहीं 13 फीसदी लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है। जबकि 12 फीसदी लोग धारा 370 के हटने को सबसे बड़ा अचीवमेंट मान रहे हैं।
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के काम के बारे में पूछे जाने पर 63 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के का काम को अच्छा बताया, जबकि 13 फीसदी लोगों ने ठीकठाक कह। वहीं 22 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का प्रदर्शन को खराब बताया।
प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चाहने वालों का आंकड़ा 52 फीसदी है, जबकि राहुल गांधी को पसंद करने वाले 16 फिसदी हैं। सर्वे के मुताबिक यदि आज चुनाव हुआ तो एनडीए को 306 सीटें, विपक्षी गठबंधन को 193 और अन्य को 44 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है। (साभार)