DEVGHAR : मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जैप-5 कैंप के मैगजीन ड्यूटी में हवलदार शिवपूजन पाल (50) को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. एके-47 से कुल 6 गोलियां चलीं, जो हवलदार की गर्दन के ऊपर दाढ़ी के पास लगी. हालांकि, किस परिस्थिति में गोली चली, इसकी पड़ताल की जा रही है.
घटना की सूचना पाकर पहले मोहनपुर थाना के गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. एसपी सौरभ की क्राइम मीटिंग से निकलकर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार भी जैप-5 परिसर पहुंचे. रांची से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल के लिए निकल गयी है. जैप-5 के समादेष्टा दीपक कुमार भी यहां नहीं थे. मामले की सूचना पाकर वह भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच रहे हैं.
मृतक हवलदार बिहार के भभुआ जिले के रहने वाले थे. हवलदार को 6 गोलियां लगी हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस संबंध में कोई कुछ नहीं बता रहा है. कहा जा रहा है कि हथियार की सफाई करते समय गोली चल गयी. बहरहाल, जांच के बाद ही गोली चलने के कारणों का पता चल पायेगा.










