Koderma । कोडरमा थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला के समीप शुक्रवार को एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान जलवाबाद निवासी विजय निषाद उम्र 20 वर्ष पिता सुरेश निषाद के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े : रांची के तिरु फॉल में डूबने से दो भाईयों समेत तीन की मौत
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन डोमचांच से कोडरमा की तरफ आ रही थी। जबकि युवक कोडरमा बाजार से अपने घर जा रहा था। इसी बीच पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन को स्थानीय लोगों की सहायता से कोडरमा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।