लोहरदगा। राज्यसभा सांसद सह जदयू नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को लोहरदगा जिले से चुनावी बिगुल फूंका। झारखंड में भाजपा की रघुवर दास सरकार के विरोध में झंडा बुलंद करते हुए रामचन्द्र ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, झामुमो , कांग्रेस के ठगबंधन नहीं चलने वाला है, जनता जाग चुकी है, जनता विकास चाहती है और विकास का बयार लाने की क्षमता जदयू में है। उन्होंने कहा कि समावेशी समाज और समावेशी विकास जदयू की सोच है। विकास करने के लिये समावेशी सोच की ज़रूरत होती है । नल, जल, बिजली, रोड, नाला, स्वस्थ्य, शिक्षा का सुगम उपलब्धता ही विकास है। बिहार में विकास का बयार बह रही है। शराबबंदी को सख्ती से लागू कर वहां के लोगों को शुकुन की जिंदगी दिया और पूरे बिहार के लोगों का सालाना 10000करोड़ रुपये की बचत शराबबंदी से हो रही है। रामचन्द्र जदयू के तत्वावधान में गुरूवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनभावना यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सुख और समृद्धि के लिये झारखंड में भी शराबबंदी ज़रूरी है। इसलिये जदयू को झारखंड में लायें और शराब मुक्त झारखंड पायें। बिहार सुशासन की निरंतर अग्रसर है, ठीक वैसा ही विकासशील राज्य झारखण्ड भी होगा, बस यहां की जनता को इस बार परिवर्तन का साथ देना है और जदयू को मजबूती के साथ लाना होगा। जदयू की सरकार जनता की सरकार होगी, जैसा काम जनता चाहती है वैसा काम जदयू नेतृत्व करके दिखाएगी।
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह ने लोहरदगा ज़िला के वर्तमान जनप्रतिनिधियों की कार्यकलापों की निंदा करते हुए कहा कि यहां की भोली भाली जनता को झारखंड राज्य के बनने के समय से 19 सालों के दौरान केवल ठगा गया है और अभी तक वही किया जा रहा है। लोहरदगा ज़िला विकास से कोशों दूर खड़ी है। जदयू बिहार में आये दिन विकास की नयी नयी आयामों को छू रही है, और झारखंड विनाशकारी नेतृत्व को आलिंगन किये हुए है।
प्रदेशाध्यक्ष सालखन मुर्मू ने सीएसपीटी एक्ट और सीएनटी एक्ट को छेड़ छाड़ करने से परहेज़ करने की बात कही।