लातेहार। भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड का खुलासा सोमवार को पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में पलामू निवासी राहुल कुमार ठाकुर, सत्यम कुमार, बरवाडीह निवासी अंशु प्रसाद और सुरेश परहिया शामिल है। एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि उग्रवादी संगठन झारखण्ड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादी मनोहर परहिया ने सुपारी देकर भाजपा नेता की हत्या करवाई है। हत्या का मुख्य कारण क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करना था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, खोखा, अभियुक्तों के सात मोबाइल सेट, छर्रे और सुपारी के लिए लिए गए 50 हज़ार रुपयों में से बीस हज़ार नकद बरामद किये हैं।
एसपी ने बताया कि उग्रवादी मनोहर ने बरवाडीह के अंशु के माध्यम से राहुल और सत्यम को जयवर्द्धन की हत्या की सुपारी दी थी। घटना के पहले दोनों शूटरों राहुल और सत्यम प्रज्ञा केंद्र पहुंच पैन कार्ड बनवाने की जानकारी ली, ताकि वहां बैठे भाजपा नेता की नजदीक से पहचान कर सकें। फिर राहुल ने सटा कर गोली मार दी। उसके बाद वे अंशु के साथ मोटरसाइकिल से हंदेहास पहुंचे और सुरेश परहिया के घर में रात बिताई। अगले दिन दोनों शूटर डालटनगंज की तरफ निकल गए। एसपी ने बताया कि जेजेएमपी के मनोहर ने इस काम के लिए अंशु को 50 हज़ार रूपये दिए थे। अंशु ने शूटरों को लालच दिया कि इस घटना को कर दो फिर पैसे की कमी नहीं रहेगी। बहुत पैसा होगा। अंशु ने उन्हें एक बाइक खरीदकर देने का वादा किया था। एसपी ने कहा कि अभी छानबीन जारी है। मनोहर की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी जारी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now