New Delhi : दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) स्थित कंवेन्शन सेंटर में सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) की करीब चार घंटे तक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने की। प्रधानमंत्री के अलावा इसमें गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद थे। सभी मंत्रियों से उनके काम का ब्योरा मांगा गया। चर्चा है कि जिस मंत्री का परफॉर्मेंस खराब होगा, उसे कैबिनेट से हटाया जा सकता है। उनकी जगह नये लोगों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, मीटिंग में क्या फैसले लिये गये इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
नवनियुक्त मंत्री बेबी देवी को मिला उत्पाद एवं मद्य-निषेध विभाग, संभाला कार्यभार
वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा एनडीए (NDA) छोड़ चुके पुराने सहयोगियों को एक बार फिर से एकजुट करने की कोशिश में है। वहीं, 2024 लोकसभा और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों के बीच संगठन स्तर पर भाजपा बड़े बदलाव कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मध्य प्रदेश, झारखंड(Jharkhand), पंजाब (Punjab), तेलंगाना और केरल में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं।
वहीं, बदलाव की खबरों के बीच पंजाब के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा (State BJP President Ashwani Sharma) ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील जाखड़ को पंजाब भाजपा की कमान सौंपी जा सकती है। जाखड़ कांग्रेस से भाजपा में आए हैं। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हैं। मध्य प्रदेश और मिजोरम में भाजपा की सरकार है। वहीं राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) और तेलंगाना में बीआरएस (BRS) सत्ता में है।
इस साल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) हुए थे। इनमें त्रिपुरा में पार्टी ने गठबंधन के जरिए सत्ता में वापसी की है। वहीं मेघालय, नगालैंड में भी वह सरकार में सहयोगी है। पार्टी को सिर्फ कर्नाटक में सत्ता गंवानी पड़ी थी। वहीं, 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की थी। बैठक में नड्डा की मौजूदगी से राज्य स्तर से लेकर सरकार और भाजपा संगठन में बदलाव पर चर्चा की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा चर्चा धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के नाम पर है। इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।