जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रोड शो जगदलपुर में तय कर्यक्रम के अनुसार आज शनिवार सुबह 12:30 बजे एयरपोर्ट चौक से प्रारंभ हो गया। मुख्यमंत्री के रोड शो के दाैरान वाहन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, केबीनेट मंत्री केदार कश्यप एवं भाजपा के महापाैर उम्मीदवार संजय पाण्डे एवं पूर्व जगदलपुर विधायक संतोष बाफना मौजूद रहे। इस दाैरान मेन राेड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मकान के उपर बंधे गुब्बाराें की वर्षा कर एवं विशाल गजमाला से स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राेड शाे के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर पंहुचकर बस्तर की अराध्य देवी की दर्शन-पूजन कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली एवं नगरीय निकाय-त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव में जीत आशीर्वाद प्राप्त किया।
मां दंतेश्वरी मंदिर के बाहर निकलकर मीडिया से चर्चा के दाैरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से भाजपा काे प्रचंड बहुमत मिला है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में हाे रहे नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में भी भाजपा काे बड़ी जीत के साथ सफलता मिलेगी। उन्हाेने जगदलपुर के महापाैर सहित सभी सीटाें पर भाजपा के पार्षदाें के जितने का दावा भी किया। केजरीवाल के हार पर एक सवाल के जवाब में उन्हाेने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह से भ्रष्टाचार किया था उसका परिणाम उनकाे मिला है।
मुख्यमंत्री के रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के महापौर एवं पार्षद उम्मीदवाराें के पक्ष में जनता का आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपील करते हुए जगदलपुर की जनता का अभिनंदन करते हुए रोड शो एयरपोर्ट चौक से प्रारंभ होकर झंकार चौक, कोतवाली चौक, स्टेट बैंक चौक, महावीर चौक, नावेल्टी चौक, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक, मां दंतेश्वरी प्रांगण के पश्चात गुरु नानक चौक, संजय मार्केट चौक, हनुमान मंदिर पनामा चौक, बस्तर हाई स्कूल चौक होते हुए चांदनी चौक में रोड शो का समापन हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री साय अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से कार्यक्रम के लिए रवाना हाे गये।