बरकट्ठा। कड़कड़ाती ठंड व शीतलहरी को देखते हुए मकरसंक्रांति के अवसर पर झारखंड नवनिर्माण युवा सेना द्वारा बेलकप्पी पंचायत अंतर्गत नावाडीह,सूर्यकुण्ड,बेलकप्पी तिवारी टोला, रवानी टोला में 40 कंबल का वितरण जरूरतमंदो व बुजुर्गों के बीच किया गया ।इस निमित्त झारखंड नवनिर्माण युवा सेना के संस्थापक सी के पाण्डेय ने कहा, मानव सेवा करना ही एकमात्र लक्ष्य है। झारखंड नवनिर्माण सेना के टीम के द्वारा धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुण्ड की साफ-सफाई अभियान हो या किसी जरूरतमंद को निःशुल्क बल्ड कि व्यवस्था करना हो,हर समय जरुरतमंदों कि सेवा के लिए तत्पर रहती है ।स्थानीय उपमुखिया सुरेश कुमार पाण्डेय ने झारखंड नवनिर्माण सेना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये लोग जिस प्रकार से सामुहिक कार्य करते हैं वह सराहनीय है ।इस शीतलहरी वाली ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाना मानव धर्म का परिचायक है ।समाज सेवी असमत अली ने कहा कि मानव जीवन में इस प्रकार से जरूरतमंद को मदद करनी चाहिए। वितरण झारखंड नवनिर्माण युवा सेना के संस्थापक सी के पाण्डेय,बेलकप्पी उप मुखिया सुरेश पांडेय,समाजसेवी मुकेश कुमार तिवारी,शिक्षक अनुज कुमार पांडेय, समाजसेवी असमत अली,बेसिक स्कूल बेलकप्पी एसएमसी अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से कंबल वितरण किया गया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now