नई दिल्ली : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार सुबह बाल-बाल बच गए। उनकी रैली में स्मोक बम से धमाका किया गया। धमाके की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे। सुरक्षा बलों ने फौरन प्रधानमंत्री को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, संदिग्ध हमलावर पकड़ गया है।
द जापान टाइम्स के मुताबिक, वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण शुरू करने से ठीक पहले ब्लास्ट हुआ था। स्मोक बम फेंके जाने के बाद वहां आसपास धुआं-धुआं हो गया था। इस बीच सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को पकड़ भी लिया। सभा में ब्लास्ट के बाद पीएम किशिदा बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि वह सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में स्पीच देने वाले थे।
जापान में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भारत के पीएम की तरह नहीं होती है। जापान में काफी कठोर कानून है। वहां बहुत कम विदेशी लोग हैं. सुरक्षित देश में सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन शिंजो आबे पर हमले के बाद पुलिस ने इसको लेकर रिव्यू किया था और सुरक्षा पहले ज्यादा चाक चौबंद रखी गई थी, लेकिन अब मौजूदा प्रधानमंत्री की सभी में ब्लास्ट को लेकर जापान पुलिस को एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिव्यू करना होगा ।
घटना के कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इनमें लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। वहीं, एक फोटो में देखा जा सकता है कि रैली के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मी संदिग्ध हमलावर को पकड़ रहे हैं। वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन सिक्योरिटी पर्सनल उसे जमीन पर गिरा देते हैं और उसे पकड़ लेते हैं।
फुमियो किशिदा साल 2021 में जापान के प्रधानमंत्री बने थे। इसके साथ ही वो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 2012 से 2017 तक विदेश मंत्री के रूप में काम किया। 2017 में जापान के कार्यरत रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे।