सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को सिवनी में विकास पर्व अंतर्गत जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रोड शो के दौरान सिवनी की सड़कों पर जिलावासियों से मिले अद्भुत प्यार एवं आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूँ। सिवनी को समृद्ध बनाने के लिए मैं और मेरी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग़रीब, पिछड़े एवं समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से मिला आशीर्वाद एवं प्यार मेरी असली पूंजी है। प्रदेश एवं ज़िले की जनता मेरा परिवार है।
बहनों की दी हुई हसली नहीं उनका विश्वास है
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास पर्व के अंतर्गत जनदर्शन यात्रा के दौरान उन्हें बहनों से अद्भुत प्रेम और विश्वास मिला है। इस दौरान बहनों द्वारा उन्हें हंसली भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने भी भेंट की गई इस हंसलीश् को पाकर आत्मीय भाव से कहा कि बहनों द्वारा दी हुई यह हंसली नहीं बल्कि बहनों का भाई को दिया हुआ एक बंधन है, एक विश्वास है। उन्होंने कहा कि मामा अपनी बहनों एवं बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटा-बेटियों को मिलेंगे 25 हज़ार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए भी सरकार ने लैपटाप वितरण की योजना लाई है। इस योजना के तहत 75 प्रतिशत अंक लाने वाले भांजे-भांजियों के खाते में सरकार द्वारा जल्द 25 हज़ार रुपये की राशि भेजी जाएगी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय पदों पर भर्तियां जारी रहेगी। किसी भी भर्ती प्रक्रिया में संदेह होने पर उसका समुचित निराकरण किया जाएगा और दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने इस दौरान मंच से उद्यम क्रांति योजना एवं मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थियों को साइकिल के स्थान पर उनके खाते में 4500 रुपये की राशि जमा की जाएगी।
MP: मुख्यमंत्री सिवनी में 287 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण
गरीबों को भी मिल रहा हवाई यात्रा का मौक़ा
मुख्यमंत्री ने तीर्थ दर्शन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की सरकार ग़रीब एवं वंचित वर्गों के लिए विशेष संवेदनशील है। सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब हवाई जहाज से यात्रा कराई जा रही है, जिससे अब ग़रीब और आम आदमी भी हवाई यात्रा से तीर्थ दर्शन कर रहे हैं।
लखपति दीदी बनाना सरकार का संकल्प
मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न स्वरोजगार कार्यक्रमों से जुड़कर दीदियां अब लखपति बन रही है। प्रदेश सरकार बहनों को लखपति बनाने के लिए संकल्पित है। हमारा लक्ष्य है कि बहनें एक माह में कम से कम 10 हज़ार रुपये तथा साल भर में एक लाख रुपये तक की राशि स्वरोज़गार से कमा सकें। उन्होंने बताया कि अब 2 करोड़ से कम राशि वसूलने वाले टोल टैक्स में भी दीदीयों को वसूली का काम दिया जाएगा जिसके तहत एक लाख रुपये तक की वसूली पर 30 हजार रुपये की राशि उनके खातों में दी जाएगी।
सिवनी को मिली सौग़ातें
मुख्यमंत्री ने ज़िले के लिए कई सौगातों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सिवनी ज़िले की जनसंख्या लगभग 2 लाख हो गई है। अब सिवनी नगरपालिका को नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा। इसी प्रकार कुरई में महाविद्यालय भवन के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने बताया कि मठ स्कूल की नई बिल्डिंग बनायी जाएगी। साथ ही नहर पक्कीकरण का कार्य भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने मंडी जलाशय में नहर विस्तारीकरण के सर्वे कराने के निर्देश दिए। साथ ही पावरग्रिड हाउस तक रोड स्वीकृती की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह धनौरा में महाविद्यालय खोला जाएगा। और जल्द ही मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिले को 287 करोड़ 48 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है।
सीमा हैदर को लेकर बड़ा खुलासा, जानें ! यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने क्या कहा
सोनवती कुड़ापे का बनेगा नया घर
मुख्यमंत्री ने विकास पर्व के अंतर्गत जन दर्शन के दौरान छिंदवाड़ा चौक निवासी सोनवती कुड़ापे के घर जाकर उनसे भेंट की एवं उसके झोपड़ीनुमा घर को देखते हुए अपने स्वेच्छानुदान मद से 2.50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। इस राशि से सोनवती का नया घर बनेगा। मुख्यमंत्री ने सिवनी की जनसभा में सोनवती को 2.50 लाख रुपये की राशि का चौक भी प्रदान किया।
मठ स्कूल एवं निषादराज के बनेंगे नए भवन
मुख्यमंत्री ने जनदर्शन के दौरान मठ स्कूल पहुंचकर स्कूल का नया भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने निषादराज की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर मांझी समाज के लिए निषादराज के नाम से एक नया भवन बनाने की घोषणा भी की।
सिवनी का छिंदवाड़ा चौक अब कहलाएगा शंकराचार्य चौक
मुख्यमंत्री द्वारा सिवनी जिला मुख्यालय के छिंदवाड़ा चौक का नाम परिवर्तित करते हुए जगतगुरू शंकराचार्य ब्रम्हलीन स्वरूपानंद महाराज के नाम पर शंकराचार्य चौक करते हुए इस चौक का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर जगतगुरू शंकराचार्य ब्रम्हलीन स्वरूपानंद महाराज की चरण पादुकाओं का पूजन भी किया। इसके पूर्व उन्होंने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
राहुल की गले की बीमारी का होगा उपचार
छिंदवाड़ा चौक से विकास पर्व अंतर्गत जन दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने बस स्टैण्ड के पास राहुल श्रीवास ने भेंट की और अपने गले की बीमारी के संबंध में परेशानी बताई। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या को सुनते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को राहुल के गले की बीमारी का समुचित एवं निःशुल्क उपचार करने के निर्देश दिए।
राजा दलपत शाह की प्रतिमा निर्माण का भूमि पूजन किया
सिवनी जिले के प्राचीन दलसागर तालाब में राजा दलपत शाह की 52 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को दलसागर तालाब में सात करोड़ 44 लाख की लागत से राजा दलपत शाह की प्रतिमा निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। दलसागर तालाब में सौंदर्यीकरण के लिए फाउंटेन लाइट और साउंड सिस्टम का भी काम किया जाएगा। इससे दलसागर तालाब में स्थापित राजा दलपत शाह की प्रतिमा की सौंदर्यता बढ़ेगी।