DELHI : दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार सुबह पांच प्रमुख स्कूलों द्वारका के सेंट थॉमस, वसंत कुंज के वसंत वैली, हौज खास के मदर्स इंटरनेशनल, पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल और लोदी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय व कनाट प्लेस स्थित एलआईसी इमारत काे बम से उड़ाने की धमकी मिली।
यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली के शिक्षण संस्थानों को ऐसी धमकियां मिली हैं। वहीं पिछले दो दिनों में झूठी साबित हुई हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ई-मेल सुबह 5:26 बजे से 8:12 बजे के बीच प्राप्त हुए। सेंट थॉमस स्कूल को 24 घंटे में दूसरी बार धमकी मिली। धमकियों में रोडकिल और बेंजी जैसे काल्पनिक नामों का उल्लेख था, जो कथित तौर पर विस्फोटकों के लिए जिम्मेदार थे।
सभी मामलाें में पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और साइबर विशेषज्ञों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सभी स्कूलों को खाली कराया गया और गहन तलाशी ली गई, लेकिन पहले की तरह ही फिर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इधर बुधवार शाम कनाट प्लेस स्थित एलआईसी की बिल्डिंग में बम हाेने की सूचना मिली। मामले काे गंभीरता से लेते हुए दमकल विभाग व अन्य जांच एजेंसी माैके पर पहुंची। फिलहाल तलाशी अभियान अभी जारी है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका और रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूलों को धमकियां मिली थीं। मंगलवार को सेंट थॉमस और सेंट स्टीफंस कॉलेज भी निशाने पर थे। सभी धमकियां झूठी निकलीं। स्कूल प्रबंधनों ने तुरंत अभिभावकों को फोन और ई-मेल के जरिए सूचित किया। सरदार पटेल विद्यालय ने अभिभावकों को पत्र भेजकर स्कूल बंद होने और बच्चों को सुरक्षित ले जाने की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की साइबर इकाई ई-मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। इन घटनाओं ने स्कूलों और अभिभावकों में दहशत पैदा कर दी है, लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में होने का आश्वासन दिया है।