RANCHI : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमाे) विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। इस दौरान भाजप का हंगामा जारी रहा।
हंगामा कर रहे भाजप के विधायक सदन से वाक आउट कर गये। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में विश्वासमत के प्रस्ताव के पक्ष में 45 और विपक्ष में शून्य मत पड़े। प्रस्ताव के पक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के 27, कांग्रेस के 17, राष्ट्रीय जनता दल के एक और सीपीआई विधायक के एक वोट पड़े।
जेएमएम से निष्कासित नेता चमरा लिंडा और लोबिन हेंब्रम ने भी सरकार को समर्थन दिया। जेपी पटेल एब्सेंट रहे। सरयू राय तटस्थ रहे। विश्वास मत के पक्ष में 45 वोट पड़ेविपक्ष के वर्कआउट के बीच हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल किया।
इस खबर काे भी पढ़े : सरसंघचालक मोहन भागवत रांची में प्रांत प्रचारकों की बैठकों में हिस्सा लेने आएंगे
इस खबर काे भी पढ़े : बेलासोती पुलिया से नीचे गिरा पिकअप वैन
इसे भी पढ़ें : अधेड़ युवक को ट्रक ने लिया अपने चपेट में, घटना स्थल पर हुई मौत