नई दिल्ली। विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोक सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई है, जबकि राज्य सभा की कार्यवाही को 12.24 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
मॉनसून सत्र के पहले दिन लोक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही बोलने के लिए उठे, विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया.
कांग्रेस सांसद महंगाई पर और अकाली व बसपा सांसद किसानों के मुद्दे पर वेल में आ गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे लगा था कि आज उत्साह का दिन होगा, लेकिन दलित, महिलाओं और OBC के लोगों को मंत्री बनाए जाने की बात विपक्ष को हजम नहीं हो रही है.
हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने कोरोना के दौरान जिन सांसदों की मौत हुई, उनके बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी उसके बाद सभी लोगों ने कोरोना से जान गवाने वाले सांसदों और हस्तियों के लिए मौन रखा।
Members of Parliament in Rajya Sabha paid tribute to MPs & personalities who lost their lives this year, including veteran actor Dilip Kumar & veteran athlete Milkha Singh.
House has been adjourned till 12.24 pm pic.twitter.com/ej9aYsWfYh
— ANI (@ANI) July 19, 2021