रांची : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन जारी किया है। साथ ही ईडी ने मंत्री आलम को 14 मई को ईडी के जोनल आॅफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है।
बता दें कि ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाला मामले में मंत्री के पीएस संजीव लाल समेत छह लोगों के कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को संजीव लाल और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकाने से 35 करोड़ से अधिक रुपये हाथ लगे थे। मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पांच मई की देर रात को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था।