Gumla : बसिया में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी । जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बसिया थाना के पास बुधवार की देर रात की है। घायल लोगों को रांची के रिम्स रेफर किया गया है सभी रांची रहने वाले है। जिन लोगों की मौत हुई है उसमें पवन साहू, रतन गोप और प्रवीण राम शामिल है। तीनों रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। इसके अलावा जिन दो लोग गंभीर रूप से घायल है उसमें विश्वनाथ गोप और असीम गोप शामिल है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित देवी मंडप रोड से बुधवार की शाम सिमडेगा बारात गयी थी। बारात लौटने के दौरान देर रात कार अनियंत्रित होकर बीड़ी पत्ता लदे खड़ा ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
—————