Haldwani: राज्य के विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले शोध छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शासन ने उन्हें छात्रवृत्ति देने के लिए बजट की पहली किस्त मंजूर कर दी है। योजना के तहत शोध छात्रों को तीन साल लाभ दिया जाएगा। योजना को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है।
इस योजना के तहत पहले साल 50 छात्रों को प्रतिमाह पांच-पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। दूसरे वर्ष 100 व तीसरे साल 150 छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया है। पहली किस्त के रूप में 30 लाख का बजट मंजूर किया गया है। इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर पर शोध छात्रों के चयन की कवायद शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : –HBTU में होगा दीक्षांत समारोह, तीन छात्रों को मिलेगा कुलाधिपति सम्मान
उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने बताया कि डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में शोध छात्रों के चयन के लिए परीक्षा हो चुकी है। परीक्षा में चयनित शोध छात्रों में से ही छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए समर्थ पोर्टल विज्ञापन जारी किया जाएगा। राज्य के अधिकांश डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के छात्रों को छात्रवृत्ति का फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।