शिमला: हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी(February) से शुरू होगा। 29 फरवरी तक चलने वाले इस बजट(Budget) सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी को वितीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री के रूप वह अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने वाले है। बता दें कि, 14वीं विधानसभा का यह पांचवां और इस साल का पहला सत्र होगा।
लोकसभा चुनाव(LokSabha Election) की संभावित चुनाव आचार संहिता को देखते हुए बजट सत्र छोटा होगा। 14 फरवरी को सत्र की शुरुआत राज्यपाल(Governor) के अभिभाषण के साथ होगी। 15 फरवरी को अनुपूरक बजट विधानसभा(VidhanSabha) में रखा जाएगा और राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। 16 फरवरी को अनुपूरक बजट(Budget) पारित किया जाएगा और 17 फरवरी को मुख्यमंत्री अपना दूसरा बजट पेश करेंगे।
वहीं 19 फरवरी से बजट पर सामान्य चर्चा होगी, जो 23 फरवरी तक चलेगी। 22 फरवरी व 28 फरवरी को गैर सरकारी सदस्य दिवस तय किया गया है। 29 फरवरी को बजट अनुदान मांगों पर चर्चा व मतदान होगा और बजट को पारित किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले CM द्वारा पेश किए जाने वाले बजट पर सबकी नजरें रहेंगी। CM ने इस बजट में कांग्रेस(Congress) की तीन गारंटियों(Guarantee) को पूरा करने की घोषणा की है। यह बजट प्रदेश की आर्थिकी और आम जनमानस के लिहाज से बहुत खास हो सकता है। सीमित वितीय संसाधनों के बीच CM सुक्खू प्रदेश को आर्थिक विषमताओं से बाहर निकाल कर अमीर राज्यों की श्रेणी में लाना चाहते हैं। ऐसे में इस बार का यह बजट CM के दीर्घकालीन विजन की तस्वीर भी पेश करेगा।