बरकट्ठा: समाजसेवी सी के पाण्डेय आज दोपहर 1:35pm बजे घर से निकले तो 500मीटर दूरी पर घात लगाये राशन कालाबाजारी करने वाले , साइबर अपराधियों व जमीन माफियों के द्वारा 15-20 के सख्या में अपराधियों ने हमला कर दिया गया। कुछ दिन पहले ही समाजसेवी सी के पाण्डेय ने जनवितरण प्रणाली डीलरों के द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा राशन गबन मामला dc से जाँच की मांग किये थे। इस कारण dc के आदेश के बाद डीलर लोग खुद से पुनः राशन वितरण करने लगे। साथ ही सी के पाण्डेय जी के द्वारा सरकारी विद्यालय में जमीन अतिक्रमण मामला में शिक्षा मंत्री जी से जाँच की माँग किये थे। शिक्षा मंत्री जी के द्वारा जांच का आदेश मिला था। इस मामले में कुछ साइबर अपराधि भी शामिल था।




Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now