Palamu । मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान और 130 साल पुराने शिव मंदिर की दीवार तोड़े जाने के खिलाफ व्यवसायियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद रखकर डालटनगंज बाजार ठप करा दी। जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। सारे लोग आक्रोशित थे और ‘नगर निगम तेरी मनमानी नहीं चलेगी, तोड़ी गयी मंदिर की दीवार मरम्मत करनी होगी। धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं’ आदि नारे लगाए। शहर के जयभवानी संघ चौक से जुलूस निकाला गया और नगर भ्रमण करते हुए निगम कार्यालय में जाकर अपनी मांग रखी। प्रदर्शन में डालटनगंज चेंबर ऑफ कामर्स और पलामू जिला व्यवसायी संघ से जुड़े अधिकतर सदस्य व्यवसायी शामिल थे।
यह भी पढ़े: झारखंड कैबिनेट की बैठक 24 दिसंबर को
निगम कार्यालय में सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता के साथ गहमागहमी के बीच बैठक हुई और कई निर्णय लिए गए। बैठक में क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया मुख्य रूप से शामिल थे। मांग पत्र सौंपा गया और मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया। वार्ता के दौरान व्यवसायी और अन्य लोग यही पूछते रहे कि मंदिर की दीवार आखिर किसके आदेश पर तोड़ी गयी और सहायक नगर आयुक्त यह कहते रहें कि जिसने भी दीवार गिरायी है, उसे निलंबित कर दिया गया है, मगर इसमें संलिप्त दोषी पांच मुख्यकर्मियों के नाम उन्होंने नहीं लिए।
सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता के साथ उनके कार्यालय में हुई बैठक में व्यवसायियों की तरफ से मांग रखी गई कि पहले व्हाइट लाइनिंग की जाए, उसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। छोटे ठेले, रेडी, सब्जी, फल विक्रेताओं जैसे स्ट्रीट वेंडर के लिए पहले वेंडर मार्केट का निर्माण किया जाए। उसके बाद ही उन्हें वहां से हटाया जाए। चेंबर एवं पलामू जिला व्यवसाय संघ के सदस्यों और नगर निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बने जो कि अतिक्रमण को चिन्हित करेगी, उसके बाद व्यवसायियों को नोटिस दिया जाएगा और समय दिया जाएगा। इस पर नगर निगम की ओर से सहमति प्रदान की गई।
बाजार में जाम से मुक्ति के लिए वाहन पार्किंग के लिए कांग्रेस भवन के बगल की निगम की जमीन पर पांच तल्ला पार्किंग बनाया जाय और थाना रोड से तालाब के बीच से पहले से बने दीनदयाल मार्ग को चालू करने से यहाँ पहुँचा जा सकता है।
विधायक आलोक चौरसिया ने व्यवसायियों की सभी मांगों का समर्थन किया। महिला कॉलेज मार्ग में निगम के जरिये किए जा रहे ग्रीन जोन निर्माण के कारण सड़क छोटी हो रही है उसे रोककर सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया। विधायक ने कहा कि वह व्यवसायियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और किसी भी मुसीबत के घड़ी में वह उन्हें याद कर सकते हैं।
प्रदर्शन और बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, विनोद उदयपुरी, गणेश गिरी, प्रभात उदयपुरी, पंकज कुमार जायसवाल, शंभु वर्मा, राजेश भगत, अनवर अहमद, जीशान खान राजीव रंजन सहित हजारों व्यवसायी शामिल थे।