Patna: पहलगाम नरसंहार के खिलाफ गुरुवार को राजधानी के लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया। दीघा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला और बर्बर आतंकी हमले को लेकर अपने आक्रोश का इजहार किया। मार्च की शुरुआत बेली रोड स्थित ब्रह्मस्थानी गली से हुई जो शेखपुरा मोड़, आईजीआइएमएस, राजाबाजार होते हुए वापस लौटकर सभा में तब्दील हो गई। प्रदर्शन के दौरान लोग बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे। उनके हाथों में प्ले कार्ड थे जिनपर धर्म के नाम पर हत्याएं बंद करो, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, नरसंहार का बदला लेकर रहेंगे, आतंकवाद तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लिखे हुए थे।
यह भी पढ़े : युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नई रणनीति तैयार कर रही योगी सरकार
मार्च में महिलाओं की अच्छी खासी तादाद थी। सभा में डॉ. चौरसिया ने नरसंहार की तीखी निंदा की और कहा कि आतंकवाद और उसके पोषक पाकिस्तान पर निर्णायक प्रहार का समय आ गया है। केंद्र सरकार के त्वरित फैसलों से पड़ोसी देश की नकेल कसी जाएगी। कैंडल मार्च में स्थानीय लोगों के अलावा संघ परिवार के विविध संगठनों के प्रतिनिधि और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।