रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में सीजीपीएससी ( CGPSC ) घोटाले की जांच के लिए सीबीआई ( CBI ) ने एक साथ कई शहरों में छापा मारी की है। इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( Vishnu Deo sai ) ने ट्वीट कर कहा कि, सुशासन का नया अध्याय लिख रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार पिछड़े वर्ग के छात्रों को देगी ‘ओ लेवल’ और ‘ट्रिपल सी’ कंप्यूटर कोर्स की सौगात
मुख्यमंत्री ने लिखा कि, छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने पीएससी ( PSC ) जैसी स्वच्छ छवि वाले संस्थान में घोटाला कर उसको बदनाम किया। प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। अब सुशासन की सरकार में घोटालों की तह तक जांच हो रही है, कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे। युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…