Chandigarh। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने पानीपत जिले में नौ ओडीआर सड़कों की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट पर 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी। बाजार केंद्रों, तहसील मुख्यालयों, ब्लॉक विकास मुख्यालयों, रेलवे स्टेशनों आदि तक पहुंच वाली सडक़ों को अन्य जिला सडक़ें (ओडीआर) के रूप में जाना जाता है।
सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इन परियोजनाओं में गांव बिंझौल से गांव भादर तक 5.10 किलोमीटर लंबी सडक़ का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है, जिस पर अनुमानित लागत 4.72 करोड़ रुपये आएगी। इसी प्रकार, गांव जट्टल से खुखराना तक की 2.1 किमी सडक़ पर 1.57 करोड़ रुपये, गांव हरतारी से डाहर तक 1.950 किमी लंबी सडक़ पर 2.12 करोड़ रुपये, गांव शोंधापुर से बिंझौल तक 0.930 किमी लंबी सडक़ पर 79.17 लाख रुपये, गांव सिवाह से डाडोला तक 3.4 किमी लंबी सडक़ पर 3.05 करोड़ रूपये , पानीपत रोड से काबरी, सिठाना होते हुए एलओसीएल रिफाइनरी तक 5.640 किलोमीटर सडक़ पर 4.54 करोड़, सिवाह (फिरनी) वाया नांगल खीरी रोड, जिसकी लम्बाई 1.800 किमी है। 65.60 लाख रुपये तथा पानीपत में बरसत रोड का सुदृढ़ीकरण पर 1.85 करोड़ रूपये खर्च आएगा।