भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्व. प्रणब मुखर्जी की पुण्य-तिथि पर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय के सभागार में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “भारत रत्न से सम्मानित, पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मामलों की गहरी समझ एवं आकर्षक मृदुल व्यवहार से आपने राजनीति में उच्च आदर्शों को प्रतिस्थापित किया। राष्ट्रहित हेतु समर्पित आपका मेधापूर्व व्यक्तित्व सदैव प्रेरित करता रहेगा।”
ये भी पढ़ें : – बनी में रक्षाबंधन पर वीर जवानों की कलाई में बांधी राखी, लंबी आयु की कामना की
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति स्व. मुखर्जी का जन्म 11 दिसम्बर 1935 में पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में हुआ। वे भारत के तेरहवें राष्ट्रपति थे। उन्हें 26 जनवरी 2019 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। प्रणब मुखर्जी ने “द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012” पुस्तक भी लिखी। उन्होंने प्रमुख आर्थिक और रणनीतिक मंत्रालयों में लंबे समय तक योगदान दिया। मुखर्जी अपने शुरुआती जीवन में वकालत और अध्यापन कार्य सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। उनका निधन दिल्ली में 31 अगस्त 2020 को हुआ।