भोपाल। भारत को आजादी मिलने के बाद देश की एकता को बनाए रखने और राष्ट्रीयता को एक सूत्र में पिरोने वाले भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज मंगलवार को जयंती है। इस मौके को खास रूप देकर देशभर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरदार पटेल को जयंती पर स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।
ये भी पढ़ें : –लूट के माल के बंटवारे के लिए झगड़ रहे कांग्रेस के जय और वीरूः शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा अखंड भारत के सूत्रधार, महान स्वतंत्रता सेनानी, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आपके ओजस्वी विचार सदैव माँ भारती की सेवा एवं उत्थान के लिए हम सबको प्रेरित करते रहेंगे।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी सरदार पटेल को जयंती पर नमन करते हुए कहा ” हमें समाज में ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को खत्म कर देना चाहिए तभी हम एक उन्नत देश की कल्पना कर सकते हैं- सरदार पटेल। देश की एकता और अखंडता के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले आधुनिक भारत के शिल्पी ‘लौह पुरुष’ श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर सादर नमन।