भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टीकाकरण घातक बीमारियों और संक्रामक रोगों से लड़ने में हमारी मदद करता है और बीमारियों से हमें सुरक्षा भी प्रदान करता है। मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर प्रदेशवासियों से स्वयं एवं अपने परिजन को सभी जरूरी टीके समय पर लगवाने का संकल्प लेने की अपील की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए अपने परिचित और परिजन को प्रेरित करना भी आवश्यक है।
इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा स्वस्थ बच्चों से ही सशक्त प्रदेश और देश बनेगा।यह महान स्वप्न तभी साकार होगा, जब प्रत्येक बच्चे के टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण होगा।आइये राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर संकल्प लें कि बच्चों के टीकाकरण के प्रति जागृति की ज्योत प्रज्ज्वलित कर स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनेंगे।
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण सुनिश्चित करने में लगे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम और प्रयासों को सम्मान देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है।










