पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को हवाई सर्वेक्षण कर अल्पवृष्टि से प्रभावित औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें।
ये भी पढ़ें : –मध्य प्रदेश के हर गाँव और हर खेत में पानी पहुंचाने का है हमारा संकल्प : शिवराज
नीतीश ने कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान के रूप में सहायता दी जा रही है। सभी जरूरतमंद किसानों को तेजी से इसका लाभ दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके। किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखें। साथ ही कम बारिश के कारण धान की रोपनी की स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
ये भी पढ़ें : – CRPF के DG ने झारखंड में नक्सलियों को लेकर कही बड़ी बात
कृषि विभाग (Agriculture Department) के सचिव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अल्प वर्षापात वाले जिलों में वैकल्पिक फसल के लिए किसानों के बीच निःशुल्क मक्का के बीज का वितरण किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने इच्छुक किसानों को आकस्मिक फसल योजना के तहत निःशुल्क बीज उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया।