भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Dr Mohan Yadav) ने संसद भवन में सौजन्य भेंट की और प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। भेंट के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार के विकास और जनकल्याण के कार्यक्रमों में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने संसद भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी सौजन्य भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री शाह को स्वामित्व योजना और सीएम किसान योजना की प्रगति की जानकारी दी। साथ ही साइबर तहसील व्यवस्था के बारे में भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने अमूल इंडिया द्वारा उज्जैन में लगाए जा रहे दुग्ध प्रसंकरण संयंत्र के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संसद भवन में ही राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सौजन्य भेंट और जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।