आगरमालवा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को आगरमालवा जिले के ग्राम सालरिया स्थित विश्व के पहले कामधेनु गौ-अभ्यारण्य में 58 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत के 23 विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश में दूध का उत्पादन नौ से बीस प्रतिशत बढ़ाने के लिये कार्य किये जाएंगे तथा दूध पर पाँच रुपये लीटर की दर से बोनस भी दिया जाएगा। वहीं दस से ज्यादा गाय पालने वाले को अनुदान भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े नगरीय निकायों में दस हजार गायों के संरक्षण व संवर्धन हेतु बड़ी गौशालाएं शुरू की जाएगी साथ ही प्रदेश में आर्दश वृंदावन गांव भी बनाएंगें।
यह भी पढ़े : उज्जैनः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेवधाम मे बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाया
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कामधेनु गौ-अभ्यारण्य में ग्वाल प्रशिक्षण केन्द्र तथा कामधेनु गुरूकुलम का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्वसहायता समूहो को छह करोड़ बारह लाख रुपये का बैंक ऋण भी वितरित किया। मुख्यमंत्री ने अपने 61वें जन्मदिवस के अवसर पर अभ्यारण्य में 61 किलो लड्डुओं से तुलादान किया जो गायों को खिलाये गये।
इसके पूर्व कामधेनु गौ-अभ्यारण्य ग्राम सालरिया में बने हेलीपैड पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखनसिंह पटेल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेंटवाल, आगरमालवा विधायक मधु गेहलोत, सुसनेर विधायक भेरूसिंह बापू, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत् किया गया।