Patna। बीते 24 घंटे के दौरान बिहार राज्य के छह जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अविलंब देने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें : एमपी-एएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को जारी किया निर्देश, दो जुलाई को पेश होने को कहा
इसे भी पढ़ें : ओम बिरला 18वीं लोकसभा के चुने गये अध्यक्ष, विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर का पद नहीं दिये जाने पर किया विरोध
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वज्रपात से मुंगेर में 02, भागलपुर में 02, जमुई में 01, पूर्वी चम्पारण में 01, पश्चिमी चम्पारण में 01 और अररिया में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
इसे भी पढ़ें : संयुक्त श्रम कार्यालय के निर्माण स्थल के खिलाफ स्थानीय लोगों का हंगामा, निर्माण कार्य रोका
इसे भी पढ़ें : देश की 25 परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाले एनटीए में हैं पच्चीस से कम स्थायी कर्मचारी : डॉ अजय कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
इसे भी पढ़ें : नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक