भोपाल: हर वर्ष 13 फरवरी को विश्व भर में ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी। रेडियो एकमात्र ऐसा जनसंचार का माध्यम है, जिसके ज़रिये असंख्य लोगों तक संदेशों को पहुंचाया जाता रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवन ने प्रदेशवासियों को रेडियो दिवस पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स(X) के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए अपने बधाई संदेश में लिखा है कि सूचना, संचार व मनोरंजन के सबसे महत्वपूर्ण माध्यम रेडियो को समर्पित विश्व रेडियो दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। संचार क्रांति के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से रेडियो को और अधिक लोकप्रिय बना दिया है।