भोपाल: आज लोक सेवा दिवस है। हर वर्ष 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ के रूप में सिविल सेवकों को स्वयं को नागरिकों के लिए पुनर्समर्पित करने तथा लोक सेवा और कार्य में उत्कृष्टता हेतु अपनी वचनबद्धता को पुनर्सज्जित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक सेवा दिवस पर शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती देने और देश के निर्माण में लोक सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आप सभी लोक सेवकों को लोक सेवा दिवस की हार्दिक बधाई। इस पावन अवसर पर उन लोक सेवकों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया और सशक्त भारत के निर्माण की आधारशिला रखी।