भोपाल: भारत में हर साल 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1801 में कोलकाता के कोसीपोर में स्थित भारत की पहली आयुध फैक्ट्री की स्थापना का प्रतीक है। भारत में आयुध निर्माणी दिवस बड़े उत्साह और देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया जाता है, क्योंकि यह भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में आयुध कारखानों के अथक प्रयासों और अमूल्य योगदान को याद करता है। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने विशेष दिवस पर देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा “शस्त्र बिना ना शास्त्र की रक्षा सम्भव है, ना ही राष्ट्र की”। राष्ट्र की रक्षा एवं सुरक्षा हेतु रक्षा उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले आयुध निर्माण दिवस की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।