जोधपुर। शहर के पावटा मण्डी क्षेत्र में निर्मित आधुनिक बस स्टैण्ड क्षेत्रवासियों के लिए राज्य सरकार की वह सौगात है जो आमजन के लिए कई मायनों में सुनहरे विकास और सुकून का मंजर दिखाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार इसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया। इसके निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2019-20 में हुई। इसके लिए कुल स्वीकृत 5015 लाख की स्वीकृत धनराशि में से 3771.25 लाख की धनराशि व्यय हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : – सीएम गहलोत ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के 3 निर्माण कार्यों पर एजेंसी चार्जेज में शिथिलता की दी स्वीकृति-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार आवागमन सुविधाओं के विस्तार और यात्रियों को सुगम यात्रा का सुकून प्रदान करने की दृष्टि से आंचलिक विकास के क्षेत्र में बहुत बड़ा तोहफा है जिसकी लम्बे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी।
ये भी पढ़ें : – जयपुर: कंवर का बास, झोटवाड़ा में बनेगा स्टेडियम, 10 करोड़ रूपए स्वीकृत
शहर में नगरीय विकास की दृष्टि से यह बस स्टैण्ड आधुनिक विकास का दिग्दर्शन कराने वाला है। अत्याधुनिक साधन-सुविधाओं के लिहाज से एयरपोर्ट की तर्ज पर इसे सुनहरा आकार दिया गया है। इसमें प्रवेश और निर्गम के लिए पृथक-पृथक एवं सुगम आवागमन मार्ग, सुकूनदायी प्रतीक्षालय है, इसके द्वार सेंसरयुक्त हैं तथा यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं। पहले यहां मण्डी संचालित थी लेकिन लोक सुविधाओं की दृष्टि से इस 17 बीघा भूमि पर इसे आकार दिया गया है। इसके साथ ही उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए पुराने परिसर का उपयोग पार्किंग के रूप में किया जाएगा।