Jaipur। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन से परिवेदनाओं को सुनते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है। शर्मा ने अधिकारियों को आमजन से प्राप्त प्रत्येक परिवेदना की जांच कर त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर शिक्षाविद्, चिकित्सक, वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। विज्ञान भारती राजस्थान के संगठन सचिव डॉ. मेघेन्द्र शर्मा ने सभी का परिचय कराया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली है। आपके सुझाव राज्य की प्रगति को गति देने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में राज्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विज्ञान भारती के न्यूजलैटर का भी विमोचन किया।