Ranchi। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची प्रेस क्लब में शनिवार काे वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत रवि प्रकाश के अंतिम दर्शन के लिए रखे गए पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश का निधन काफी पीड़ादायक है।
सोरेन ने कहा कि यह पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके बारे में जितना कुछ कहा जाए, वह कम होगा । पत्रकारिता के प्रति समर्पित इस युवा पत्रकार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जो मिसाल कायम किए हैं, उन्हें आगे भी जिंदा रखा जाए। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से कामना है कि उनकी आत्मा की शांति एवं उनके शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
यह भी पढ़े: सामाजिक एकजुटता के बिना मिलती रहेगी राष्ट्रीय एकता को चुनौती : मुख्यमंत्री
इस दौरान मुख्यमंत्री ने रवि प्रकाश के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। मौके पर सांसद महुआ मांझी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सीटी एसपी राज कुमार मेहत, समाजसेवी और पत्रकारों ने रवि प्रकाश को श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश का शुक्रवार निधन हो गया । वे करीब पौने चार साल से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे। रवि प्रकाश को इसी महीने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड लंग्स कैंसर कॉफ्रेंस (डब्ल्यूसीएलसी-2024) में पेशेंट एडवोकेट एजुकेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। रवि प्रकाश यह पुरस्कार पाने वाले भारत के इकलौते व्यक्ति थे। रवि प्रकाश करीब पौने चार साल से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे और कैंसर का लास्ट स्टेज चल रहा था। पिछले डेढ़ महीने से मुंबई में उनकी कार-टी सेल थेरेपी चल रही थी। अमेरिका से लौटने के बाद उन्हें गामा-डेल्टा सेल का चौथा इन्फ्यूजन भी दिया गया था।