Patna। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को आरा (भोजपुर जिला) के जीरो माइल में निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने मास्टर प्लान के जरिए निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का भवन भूकंपरोधी बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राजकीय अस्पताल का निर्माण कार्य 15 अगस्त 2025 से पहले पूर्ण करें। अधिकारी निर्माण कार्य की सतत् निगरानी करते रहें ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। इस अस्पताल का निर्माण पूर्ण होने से इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सकीय सेवा में और सहूलियत होगी।
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय ने की बिलासपुर जिला न्यायालय परिसर में नये सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिला में कुल 41 करोड़ 63 लाख 86 हजार रूपये की योजनाओं का उद्घाटन किया तथा 62 करोड़ 66 लाख 57 हजार 650 रूपये की योजनाओं को शिलान्यास किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर में राजकीय बुनियादी 10+2 विद्यालय का उद्घाटन किया और निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने 50 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल प्रदान किया साथ ही मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 10 आवेदकों को चाभी प्रदान किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बखोरापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि बखोरापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अच्छा बना है। यहां सारी व्यवस्थाओं को इसी तरह बनाए रखें ताकि मरीजों को सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध रहे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने आदर्श ग्राम पंचायत सरकार भवन, बखोरापुर का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया और नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने 6.52 करोड़ रुपये की लागत से भोजपुर जिला में नवनिर्मित मॉडल थाना, हसनबाजार का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया तथा 16.07 करोड़ रुपये की लागत से भोजपुर जिला में निर्मित होनेवाले दो थाना भवन सहित कुल 12 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 105 लाभुकों को चाभी प्रदान किया। सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 600 लाभुकों को 1 करोड़ 84 लाख 36 हजार रूपये की राशि का सांकेतिक चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तालाब मात्सियकी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के 8 लाभुकों को, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 110 लाभुकों को सांकेतिक चेक तथा 1020 भूमिहीनों को पर्चा वितरण किया गया।