पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मीठापुर–महुली–पुनपुन पथ (फेज-2) के अंतर्गत सिपारा गुमटी पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज एवं सिपारा–मीठापुर एलिवेटेड पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले यही हमारी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से पटना शहर में यातायात व्यवस्था और बेहतर एवं सुगम होगी, साथ ही जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी। इन मार्गों के चालू होने से पटना से गया मार्ग पर आवागमन भी आसान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद मीठापुर फ्लाईओवर को चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पहुंच पथ एवं सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने इस मौके पर बताया कि यह फ्लाईओवर तैयार होने पर करबिगहिया क्षेत्र में लंबे समय से बनी ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी तथा वहां से गुजरने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।










