Kullu: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश से भारी नुकसान हुआ है जिसमें जिला कुल्लू में अभी तक आए आंकड़ों के अनुसार करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जोकि प्रदेश में सबसे अधिक है। पर्यटकों को मनाली सहित अन्य स्थानों से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बुधवार को पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले पानी, बिजली व सड़कों को रिस्टोर करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा करीब 2500 गाडियां कुल्लू के अलग अलग स्थानों में फंसी हुई है। करीब 30,000 पर्यटकों को अभी तक सुरक्षित निकाला जा चुका है। लाहौल जिला के चंद्रताल से 7 पर्यटकों को एयर लिफ्ट किया गया है। वहां फंसे अन्य पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। करीब 25 किलोमीटर सड़क मार्ग बहाल करना बाकि है।
ये भी पढ़ें : –
उन्होंने कहा कि यहां फंसे पर्यटकों को बाहर निकालने की लगातार कोशिश किंजा रही है और उसके बाद पानी, बिजली व सड़कों पर युद्ध स्तर पर काम होगा।
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री की ड्यूटी कुल्लू में ही लगाई गई है जो व्यवस्था को देखेंगे और बिजली – पानी को रिस्टोर करने की समीक्षा करेंगें।