PATNA: देश में कोरोना (corona) के नये वेरिएंट के सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बिहार में भी बीते गुरुवार को कोरोना के दो मरीजों के मिलने के बाद सरकार अलर्ट हो गयी है। इसे लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेबल बैठक की है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ सभी बड़े पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना के तत्काल हालात में विषम परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए इसे लेकर तैयारियों की समीक्षा की है। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया।
राजधानी में लंबे समय के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पहचान हुई है। दोनों दो अलग राज्यों से बिहार आये हैं। एक मरीज केरल की यात्रा करके लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम की यात्रा करके लौटा है। दोनों मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिया गया है। एक मरीज के सैंपल की जांच आइजीआइएमएस में और दूसरे के सैंपल की जांच इएसआइसी अस्पताल, बिहटा में की गयी है।