पूर्णिया। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की पावन धरती पर आज बिहार के मुख्यमंत्री एवं विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार की ऐतिहासिक जनसभा उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुई। विशाल जनसमूह से खचाखच भरे ठाकुरबाड़ी टोला मैदान ,हाई स्कूल मैदान के पीछे लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति अभूतपूर्व समर्थन जताते हुए 11 नवंबर को जदयू के चुनाव चिन्ह ‘तीर’ पर बटन दबाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े : बिहार के विकास के लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए, जो राजग में है: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में धमदाहा की वर्तमान विधायक एवं पूर्व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने धमदाहा में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “लेसी सिंह ने धमदाहा को विकास की नई दिशा दी है, इन्हें पुनः भारी मतों से जीताकर भेजना है ताकि यह क्षेत्र और तेजी से आगे बढ़ सके।”
कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने भी ‘विकास के लिए तीर निशान’ के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया।
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार और लेसी सिंह की जोड़ी ने सीमांचल में विकास की नयी पहचान बनाई है।
जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनाब शाहनवाज़ हुसैन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल, जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जनाब साबिर अली, विधान पार्षद डॉ. खालिद अनवर सहित कई अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
सभा में मुख्यमंत्री के आगमन पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया और पूरा मैदान ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’, ‘धमदाहा बोले—तीर निशान को वोट देंगे’ जैसे नारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार में विकास और शांति की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए 11 नवंबर को लेसी सिंह को विजयी बनाएं।
सभा के अंत में उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया और एक स्वर में कहा—
“धमदाहा बोले—तीर निशान को वोट देंगे, लेसी सिंह को जिताएंगे!”



