भोपाल: महान संत तुकाराम की आज बुधवार को जयंती है। संत तुकाराम वारकरी संप्रदाय के संत और कवि थे। उन्होंने अपने अभंग (जिन्हें भक्ति गीत कहा जाता है) और कीर्तन के ज़रिए बड़े पैमाने पर लोगों को जागृत करने का काम किया था। कहा जाता है कि संत तुकाराम ने ही महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन की नींव डाली थी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर उन्हें स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा तुका बड़ो न मानूं, जिस पास बहुत दाम। बलिहारी उस मुख की, जिस ते निकसे राम।। भक्ति परंपरा के संवाहक, महान संत, श्रद्धेय तुकाराम जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आपके विचारों की मंगलकारी ज्योत युगों-युगों तक मानवता का कल्याण करती रहेगी।