भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को समाज सुधारक महर्षि डॉ. धोंडो केशव कर्वे की जयंती और स्वाधीनता संग्राम के सेनानायक तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए नमन किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ” समाज सुधारक, भारत रत्न महर्षि डॉ. धोंडो केशव कर्वे जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं। मुंबई में देश के पहले महिला विश्वविद्यालय ‘एसएनडीटी महिला विवि’ की स्थापना कर शिक्षा को नई दिशा दी। शिक्षा और आत्मनिर्भरता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पित आपका जीवन प्रेरणा देता रहेगा।”
तात्या टोपे को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि ” माँ भारती के पैरों में पड़ी परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए जीवन अर्पित कर देने वाले 1857 की क्रांति के महानायक तात्या टोपे जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मातृभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले आप जैसे यशस्वी सपूत के कार्य एवं विचार सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”