Bhopal : कालजयी योद्धा राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस है। इसके साथ ही महान क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा की भी आज जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महान हस्तियाें काे नमन किया है।
मुख्यमंत्री ने एक्स ( X ) पर पाेस्ट करते हुए राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह काे बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा कि प्रदेश के रणबांकुरे, कालजयी योद्धा, मां भारती के वीर सपूत राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश की आजादी के लिए ब्रिटिशर्स के विरुद्ध अंतिम सांस तक लड़ते हुए आप दोनों ने सर्वोच्च बलिदान देकर देश की अतुलनीय सेवा की। अदम्य पराक्रम और वीरता से परिपूर्ण आपकी गौरव गाथा मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए लोगों को निरंतर प्रेरित करती रहेगी।
यह भी पढ़े: ‘One Nation One Election’ : उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को मंजूरी
अन्य संदेश के माध्यम से सीएम ने मदनलाल ढींगरा काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा कि माँ भारती के पैरों में पड़ी परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी, अमर हुतात्मा श्रद्धेय मदनलाल ढींगरा जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आपके तेजस्वी जीवन और ओजस्वी विचारों से उपजा प्रकाश सर्वदा भावी पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…