RANCHI : सरकार की योजनाएं आपके दरवाजे पर इंतजार कर रही है। आप इन योजनाओं से जुड़कर खुद को सशक्त और स्वावलंबी बनायें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) गुरुवार को गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे हैं। योजनाएं धरातल पर उतरे, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है।
हर योजना अपने आप में है खास : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कई योजनाएं चल रही हैं और हर योजना अपने आप में खास है। ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि में रहनेवालों के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं। हमारे राज्य की 80 प्रतिशत जनता गांवों में रहती है। ऐसे में किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। इन योजनाओं का मकसद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। जब गांव मजबूत होगा तो हमारा राज्य भी मजबूत बनेगा, इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।
झारखंड को बनाना है अव्वल राज्य : मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड युवावस्था में प्रवेश कर चुका है। इस राज्य के बने 23 वर्ष हो चुके हैं। हमारी सरकार झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। योजनाएं धरातल पर कैसे उतरे, इसी प्रतिबद्धता के साथ हमारी सरकार काम कर रही है। राज्य अपनी पैरों पर कैसे खड़ा हो, अव्वल राज्यों की श्रेणी में झारखंड कैसे शामिल हो, इसके लिये हम बेहतर कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ रहे हैं।
नौकरी भी दे रहे हैं और स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता भी : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के साथ निजी क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। वहीं, जो स्वरोजगार करना चाहते हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना है। आप इस योजना के लिए आवेदन दें। आपको व्यवसाय के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जायेगी।
हर व्यक्ति को पेड़ लगाने का मिले जिम्मा : मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही निर्देश दिया था कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रमों में आनेवाले हर लाभुक को एक फलदार पौधा दिया जाये। आज खुशी है कि यहां आयोजित शिविर में लोगों के बीच लगभग पांच हजार फलदार पौधे वितरित किये गये। पौधा लगाने की जिम्मेवारी किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि हर किसी को मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : –हमारे 41 वीर श्रमिक सुरंग की अनिश्चितता को मात देकर बाहर आए : मुख्यमंत्री
1255 योजनाओं की मिली सौगात :
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 99 करोड़ 96 लाख 89 हजार रुपये की लागत से निर्मित 1146 योजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, 109 योजनाओं की आधारशिला रखी। इन योजनाओं पर कुल 111 करोड़ 39 लाख 73 हजार 562 रुपये खर्च होंगे। इस तरह 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार 562 रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का तोहफा गढ़वावासियों को मिला। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 7 करोड़ 49 लाख 63 हजार 745 रुपये की परिसंपत्ति प्रदान कर उनके सशक्तिकरण और स्वावलंबी बनने का राह प्रशस्त किया। इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पलामू प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा और जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।