Bhopal। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में रविवार को राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान (smart garden) में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Chief Minister’s Learn-Earn Scheme) पर आधारित क्विज के दूसरे हफ्ते के विजेताओं के साथ पौधरोपण किया। उन्होंने इस मौके पर बरगद, नीम, महुआ और करंज के पौधे रोपे।
मुख्यमंत्री के साथ पदक विजेता योगेन्द्र कुमार, अरूण कुमार लोधी, नागेन्द्र शुक्ला, आशीष महावर, बालाघाट के कार्यकर्ता जितेन्द्र गौतम, रवीना गौतम, रवीन्द्र सोनवाले, राजेश रहंगडाले एवं छिंदवाड़ा के रामवतार दांगी, प्रदीप सिंह ठाकुर के साथ ही चेतना रघुवंशी जी व अभिलाषा दांगी ने भी पौधे लगाए। पौधरोपण में बाला सैनी, पूजा लोधी एवं यश अग्रवाल, विनोद नागर, नीलेश वैष्णव, रितिक सेन, जयप्रकाश शर्मा, अम्बर शर्मा, नीतेश अरोरा व राजेश शर्मा भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर दी बधाई
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) के साथ रायसेन जिले के स्कूली बच्चों ने भी पौधरोपण किया। इनमें ब्राइट विद्यालय, क्राइस्ट विद्या भवन, चाणक्य विद्यालय और सरस्वती शिशु मंदिर, औबेदुल्लागंज के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। स्कूली बच्चों ने जनजातीय संग्रहालय भी देखा और मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाए। कई बच्चों ने सेल्फी भी ली और कहा कि “हमारे मामा सबसे अच्छे हैं।”
बच्चों के उत्साह से प्रसन्न मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की है। इस नीति के अंतर्गत ऐसी गतिविधियों पर जोर दिया गया है, जिसमें बच्चे विद्यालय और किताबों से कुछ समय बाहर निकल कर विभिन्न संग्रहालय, स्मारक और प्राकृतिक मनोरम स्थल देखें, ताकि वह व्यावहारिक जीवन के भी साक्षी बनें।