भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में भाजपा की चल रही तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार शाम दिल्ली के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। वे वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही उनकी प्रधानमंत्री की आगामी मध्य प्रदेश यात्रा को लेकर भी संबंधित अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात होगी।
मुख्यमंत्री चौहान के तय कार्यक्रम के अनुसार वे शाम पांच बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम छह बजे वे दिल्ली पहुंचेगे। जहां उनके स्थानीय कार्यक्रमों के साथ रात्रि एवं दूसरे दिन सुबह संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने की योजना है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी 27 जून मंगलवार को पीएम मोदी के राज्य दौरे को लेकर भी यहां संबंधित अधिकारियों एवं पार्टी स्तर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों से चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही इस साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत होने की संभावना जताई गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वह भोपाल के अलावा शहडोल भी जाएंगे। अभी तक उनके तय कार्यक्रम के अनुसार वे सबसे पहले रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर और जबलपुर के बीच चलने वाली दो वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से देश के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे।